CM Yojana Sarkari yojana

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना 2024

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना 2024 : नमस्कार मित्रों आज हम बात करने वाले हैं कामधेनु डेयरी योजना के बारे में राजस्थान सरकार ने गौ माता को बचाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है राजस्थान सरकार ने कामधेनु डेयरी योजना को क्यों लागू किया गया, कामधेनु डेयरी योजना योजना का मुख्य उद्देश्य, कामधेनु डेयरी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, कामधेनु डेयरी योजना में किस-किस को लाभ दिया जाएंगे, कामधेनु डेयरी योजना में क्या पात्रता होनी चाहिए, कामधेनु डेयरी योजना में आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से होने चाहिए, कामधेनु डेयरी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, कामधेनु डेयरी योजना के लिए सब्सिडी का लोन कैसे लें, आदि सभी बिंदु पर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बात करेंगे और इस योजना का लाभ भी लेंगे।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना
लोकेशन राजस्थान
योजना टाइप मुख्यमंत्री योजना
उद्देश्य गरीबो जो फ्री जाँच व दवा कि सुविधा उपलब्ध कराना
लाभ कई तरह कि बीमारियों कि निशुल्क दवा एवं जांच
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in
लांच अक्टूबर, 2011
शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
दोबारा घोषणा जुलाई, 2019
लाभार्थी राजस्थान के गरीब मरीज
संबंधित विभाग चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना क्या है – 

बहुत से गरीब लोग अर्थित स्थिति कमजोर होने के कारण बीमारी कि सही जाँच नहीं करवा सकते है और अगर किसी बीमारी के लिए जाँच करवाए तो बहुत महंगा पड़ता है इसी लिए सरकार ने गरीबो के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना शुरू कि है इस योजना में कई तरह कि जाँच फ्री करवा सकते है व कई तरह कि दवा भी सरकार कि और से फ्री में दी जाती है |

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक जिनके जन आधार कार्ड बना है ये योजना गरीब लोगो के लिए शुरू कि गई है जो BPL श्रेणी में आते है या जिनका NFSA चालु है एसे लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है |

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की पात्रता –

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक जिनके जन आधार कार्ड बना है ये योजना गरीब लोगो के लिए शुरू कि गई है जो BPL श्रेणी में आते है या जिनका NFSA चालु है एसे लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है:
1. लाभार्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिय
2. लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड बना होना चाहिय
3. राशन कार्ड NFSA खाद्य सुरक्षा चालू होनी चाहिय
4. वर्ध पेंशन धारी इस योजना का लाभ ले सकते है इसके अलावा विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन वाले लाभार्थी भी फ्री जाँच करवा सकते है
5. राज्य सरकार द्वारा तय सभी सरकार व चयनित गैर सरकारी होस्पिटल में जाँच व फ्री दवा का लाभ ले सकते है

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की विशेषताएं –

गरीबों को सहायता –
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के माध्यम से ऐसे गरीब लोग जोकि अपना ईलाज कराने के लिए कई परेशानियों का सामना करते हैं, खासकर के मंहगी दवाओं एवं टेस्ट के लिए, तो उन्हीं लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |

योजना में दी जाने वाली सुविधा –
इस योजना में सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने वाले लाभार्थियों को मुफ्त में दवाएं और साथ ही मुफ्त में उनके मेडिकल टेस्ट कराए जाने का प्रावधान रखा गया है. अतः इसमें सामान्य रूप से उपयोग होने वाली एवं आवश्यक दवाओं को लाभार्थी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं |

अन्य संस्थान –
इस योजना में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप – केन्द्रों आदि को भी शामिल करने की बात कहीं गई है |

कुल दवाएं एवं टेस्ट –
इस योजना को जब गहलोत जी के पहले कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था, तब इसमें कुल 608 दवाएं और 70 टेस्ट मुफ्त में होते थे, किन्तु अब इसमें बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं अब इस योजना के तहत लाभार्थी 712 किस्म की दवाएं और 90 टेस्ट मुफ्त में करा सकते हैं |

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखे –

सरकार सरकार ने नागरिको के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ फ्री जाँच व फ्री दवा कि लिस्ट भी ऑनलाइन कि है ताकि लाभार्थी ऑनलाइन चैक कर सके कि कोनसी जाँच फ्री है और कोन कोनसी दवा फ्री दी जाती है इसके लिए लाभार्थी अपने मोबाइल से निम्न स्टेप को फोलो करे:
1. सबसे पहले राजस्थान jansoochana portel पर जाए
2. यहा जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो यह देख सकते है
3. यहा आपको फ्री दवा कि सूचि देखने के लिए पहले आप्शन पर क्लिक करना है
4. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा सबसे पहले सेलेक्ट करना है दवा कि श्रेणी और इसके बाद आपको अस्पताल का प्रकार
5. इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है जिसके बाद फ्री दवा कि लिस्ट आपके सामने आ जायगी

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की फ्री जाँच कि सूचि कैसे देखे –

1. आपको इसी पोर्टल पर दुसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
2. जिसमे आपको अस्पताल का प्रकार सेलेक्ट करना है
और निचे आपके सामने इस तरह कि जो सरकार द्वारा फ्री जाँच सुविधा दी जाती है उनकी लिस्ट आ जायगी
3. इस लिस्ट में आप देख सकते है कोन कोन सी जाँच है वो फ्री को जाती है इसके अलावा अन्य अस्पताल चंज कर सभी फ्री जाँच कि लिस्ट चेक कर सकते है अगर आपको इस योजना सम्बन्धित सिकायत कर्ज करवानी है या अन्य जानकारी कि आवश्यकता है अप्प ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जाँच की सूची –

1. पैथोलॉजी (Pathology)
* Hemoglobin-हीमोग्लोबिन
* total leukocyte count- टी.एल.सी.
* Differential leukocyte count – डी.एल.सी.
* MP slide method – एमपी स्लाइड पद्धति
* ESR- Erythrocyte Sedimentation Rate- इ.एस.आर
* Bleeding Time- ब्लीडिंग टाइम (बी.टी.)
* Clotting Time- क्लोटिंग टाइम
* Peripheral Blood Film- पीबीएफ
* Complete Blood Count-सीबीसी
* Blood Group-ब्लडग्रुप
* Total Eosinophil Count-टीइसी

2. बायोकेमेस्ट्री
* Blood Sugar-ब्लडशुगर
* Blood Urea-ब्लडयूरिया
* Serum Creatinine सीरम क्रीयेटीनिन
* Serum Bilirubin (T)-सीरम बिलिरुबिन(टी)
* Serum Bilirubin (D)- सीरम बिलिरुबिन(डी)
* SGOT- एसजीओटी
* SGPT- एसजीपीटी
* Serum Alk -सीरम अल्क फॉस्फेट
* Serum alk Phosphatase – सीरम टोटल प्रोटीन
* Serum Albumin-सीरम एम्बुमिन
* Serum Calcium- सीरम कैल्शियम
* Serum CK-NAC-सीरम सीके-एनएसी
* Serum CK-MB-सीरम सीके-एमबी
* Serum LDF-सीरम एलडीएफ
* Serum Amylase सीरम एमाईलेज
* Serum Uric Acid-सीरम यूरिक एसिड

3. रेडियोलोजी (Radiology)
* ईसीजी
* सोनोग्राफी
* इकोकार्डियोग्राफी
* एक्स-रे

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की उपलब्धि –

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सा संस्थानों पर औषधियों, सर्जिकल एवं सूचर्स की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने केउदेश्य से चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानो हेतु अलग से मेडिकल काॅलेज औषधि भंडार गृहों का निर्माध एवं संचालन किया गया है। वर्तमान में 5 राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों हेतु अलग से मेडिकल काॅलेज औषधि भंडार गृृह कार्यरत है एवं एसएमएस मेडिकल काॅलेज हेतु औषधि भंडार गृृह के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

स्वाइन फ्लू के उपचार में उपयोग में ली जाने वाली ओसाल्टामावीर औषधि की चार स्ट्रेन्थ्स (30mg, 45mg, 75mg कैपसूल एवं 75ml सिरप) एवं नवजात बच्चों को लगने वाला विटामिन K1 इंजेकशन को निगम द्वारा तैयार आवश्यक दवा सूची में शामिल किया गया है।

मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु पांच प्रकार के ए.सी.टी (Artemisinin Combination Therapy) पैक्स को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया गया है।
किशोरी बालिकाओं को सैनेटरी नैपकिन वितरण योजना अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले बैल्टलैस सैनेटरी नैपकिन को निगम की आवश्यकता दवा सूची में शामिल किया गया है।
दवाओं के समुचित एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने हेतु निगम द्वारा मानक उपचार निर्देशिका (Standard Treatment Guidelines- STG) एवं आवश्यक दवा सूची (Essential Drug Lis – EDL) तैयार कराकर सभी राजकीय चिकित्सकों (चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग) को उपलब्ध करायी गयी।
जिला/मेडिकल काॅलेज भण्डार गृहों पर औषधियों के रख-रखाव हेतु हैवी ड्यूटी रैक्स, पैलेट्स एयर ट्रक्स, आवश्यक फर्नीचर आदि उपकरण उपलब्ध कराये गये है।
नवीनतम सांख्यिकी- वर्तमान में निगम अन्तर्गत 34 जिला औषधि भण्डार गृह एवं 5 मेडिकल कालेज औषधि भण्डार गृह संचालित है।

प्यारे दोस्तो आज के इस नये लेख में हमने आपको सरकार द्वारा शुरू कर दी गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना 2024 से जुड़ी जानकारीया प्रदान की है। यदि आपको लेख में प्रदान की गई जानकारीया पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप सबंधित विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये। और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।

CM सरकारी योजना की लिस्ट

PM सरकारी योजना की लिस्ट

सरकारी Scholarship योजना की लिस्ट

सरकारी योजना की लिस्ट

Join Telegram

Leave a Comment