मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022 : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को राजस्थान सरकार द्वारा 2016 में लागू की गई थी मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत क्यों की गई थी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य, राजश्री योजना की कौन-कौन सी पात्रता है, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कौन ले सकता है, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, मुख्यमंत्री योजना में कितनी राशि दी जाएगी, आदि सभी पॉइंट को आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से पड़ेंगे और इस योजना का लाभ जरूर लेंगे,
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2022
योजना | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
राज्य | राजस्थान |
घोषणा तारीख | मार्च 2016 |
योजना किस अवसर पर | महिला दिवस |
घोषणा की गई | मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे |
योजना की देखरेख | महिलाओं और बाल विकास विभाग |
helpline number | 18001806127 |
आधिकारिक साइट | wcd.rajasthan.gov.in/ |
प्रोत्साहन राशि | 50000/- (6 किश्त में) |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है – |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2016 में लागु की गई बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटियों के जन्म पर 51000 रु मिलते है मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्श्य बेटियों की सही प्रवरिस ,स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए प्रोहत्सान करना बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना बेटियों को अच्छी शिक्षा मिलना , बेटियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना इस योजना का मुख्य उद्श्य है आज बालिकाओ की कमी को देखते हुए और भूर्ण हत्या जैसी कई घटनाओ को रोकने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है इसी दिर में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया
इस योजना से बिना किसी परेशानी बेटियों को 51000 रु का लाभ सरकार की और से मिलता ही अगर आप भी राजश्री योजना का लाभ लेना चाहते ही और मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कैसे लेते है किसको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ नहीं मिलता सम्पूर्ण जानकारी यहां हम जानेगे आपको बता दे की मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक बहुत ही सरल योजना है इस योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल जाता है ये लाभ डायरेक्ट बैंक खाते में दिया जाता है
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता – |
यह योजना पुरे राजस्थान राज्य में एक साथ शुरू की गई है, लाभार्थी को सुनिश्चित करना होगा कि वो नीचे दिए गई पात्रता में आता है |
1. सिर्फ लड़कियों के लिए –
जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है, योजना के निर्देश में यह मुख्य रूप से बताया गया है कि यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए है वे ही इसमें पंजीकरण के पश्चात् लाभ उठा सकती है
2. जन्म तारीख –
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की निर्देश पुस्तिका में साफ़ तौर पर बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वही अभिभावक अपनी बच्ची का पंजीकरण करा सकते है जिनका जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद हुआ है |
3. राजस्थान मूलनिवासी –
सिर्फ राजस्थान में रहने वाले अभिभावक अपने बच्ची का पंचीकरण इस योजना में करा सकते है, उनके पास राजस्थान राज्य का मूलनिवासी पत्र होना अनिवार्य है |
सरकारी अस्पताल में जन्मी –
योजना का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जो राज्य के किसी भी हिस्से में सरकारी अस्पताल में जन्म होगी। घर में प्रसव होने पर, वे बच्चियां इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में जन्मी लड़कियां भी इस योजना के लिए पात्र मानी जाएँगी।
4. भामाशाह कार्ड धारक –
यह योजना के अंतर्गत पहले जब यह योजना लागु हुई थी, तब पहली एवं दूसरी किश्त के लिए आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड अनिवार्य नहीं था. लेकिन 15 मई, 2017 के बाद संशोधन किया गया और इसके बाद से योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता भामाशाह धारक के सीधे बैंक अकाउंट में दी जाने लगी |
महिला को गर्भवती होने के बाद, प्रसव के पूर्व अपनी जानकारी निकटतम आंगनवाड़ी या आशा वर्कर को देनी होगी, जहाँ उसे अपने भामाशाह कार्ड और उसमें रजिस्टर्ड बैंक की डिटेल्स वहां देनी होगी।
जिनके पास भामाशाह कार्ड नहीं है, उन्हें पहले इसके लिए पंचीकरण करवाना होगा। इसका आवेदन निकटतम इ मित्र केंद्र में हो जायेगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज – |
1. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
2. आधार कार्ड
3. भामाशाह कार्ड / जन आधार कार्ड
4. मूल निवास प्रमाण पत्र
5. कन्या का फोटो
6. अभिभावक का बैंक खाता पासबुक
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ – |
राजश्री योजना की पहली दो किस्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी, जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के साथ पंजीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो इसका भुगतान सीधे बैंक खातों में किया जाता है इसके लिए परिवार का भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है |
ये दोनों किस्त उन माता-पिता को भी मिलेगी, जिनके तीसरी संतान बालिका हो लेकिन योजना में आगे की किस्त का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा इसका मतलब यह है कि तीसरी संतान बालिका होने पर उन्हें सिर्फ 5 हजार रुपये तक की ही आर्थिक सहायता दी जाएगी |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की अनिवार्यता – |
1. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
2. 15 मई, 2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते किया जायेगा।
3. लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह
कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर
ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध
करवायें।
4. जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है, ऐसी महिलाएं अपने
निकटतम ई-मित्र केन्द्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा
राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाये।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुडी मुख्य बातें – |
1. बेटियों को वित्तीय सहायता –
राजस्थान सरकार बेटियों के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करेगी, जिससे वे लड़कियों को अच्छे से पढ़ा सकें और एक अच्छा भविष्य दे सकें। ये वित्तीय सहायता उन लड़कियों को मिलेगी, जिनका जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद हुआ है. राज्य सरकार हर एक लड़की को टोटल 50000 रूपए की सहायता प्रदान करेगी।
2. किश्तों में भुगतान किया जाएगा –
आधिकारिक दस्तावेज अनुसार , यह बात स्पष्ट है कि राज्य सरकार ये चाहती है कि जिन बच्चियों के परिवार को यह आर्थिक सहायता मिलेगी, वे उन पैसों का प्रयोग अपनी बच्ची की शिक्षा, उनके पालन पोषण में ही लगाएं। सहायता का गलत उपयोग न हो, इसके लिए सरकार चयनित परिवार को किश्त में सहायता पहुंचाएगी।
3. जिनका जन्म एवं पढाई राजस्थान में हुई हो –
सरकार इस योजना का लाभ देने से पूर्व सुनिश्चित करेगी कि लाभार्थी राजस्थान का रहने वाला हो. यह योजना का लाभ उन्हें ही दिया जायेगा, जिन बच्ची का जन्म राजस्थान या राज्य की सीमा में हुआ और पढाई सरकारी स्कूल में हो यही हो
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें – |
1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक का विवरण अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध करवाएं ।
2. बालिका के जन्म के समय एक यूनिक आईडी प्रदान किया जाता है पहली व दूसरी के लिए यूनिक आईडी के द्वारा आवेदन करना होगा ।
3. दूसरी क़िस्त के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर मिलेगी ।
4. बालिकाओं के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के उपरांत तीसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा ।
5. चौथी, पांचवी एवं छठी कक्षा 6 से दसवीं तक और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण करने पर अभिभावकों को प्रदान की जाएगी ।
6. आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर राजश्री योजना फॉर्म डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेज साथ में लगाकर आवेदन कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटी के जन्म पर मिलने वाली सहायता राशि 2021 – |
1. बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
2. एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
3. पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
4. कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
5. 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
6. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के हेल्पलाइन नंबर – |
यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी या किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 181 या 1800 180 6127 पर कॉल करके अपनी परेशनियों का हल पूछ सकते है |
प्यारे दोस्तो आज के इस नये लेख में हमने आपको सरकार द्वारा शुरू कर दी गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2021 से जुड़ी जानकारीया प्रदान की है। यदि आपको लेख में प्रदान की गई जानकारीया पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप सबंधित विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये। और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।
CM सरकारी योजना की लिस्ट |
PM सरकारी योजना की लिस्ट |
सरकारी Scholarship योजना की लिस्ट |
सरकारी योजना की लिस्ट |
Join Telegram |
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |