राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना 2022 : राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखे, किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें 2021 up, राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021, 2020 किसान कर्ज माफी KCC, किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021 UP, राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2020, पंजाब नेशनल बैंक कर्ज माफी, कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें 2021, सहकारी बैंक राजस्थान लिस्ट 2020, किसान ऋण मोचन योजना राजस्थान,
राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना 2022 –
योजना का पूरा नाम |
राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना |
योजना का शुभारम्भ |
राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा |
लाभार्थी |
राज्य के लघु एवं सीमान्त किसान |
लाभ |
2 लाख रूपए तक की कर्जमाफी |
उद्देश्य |
किसानों को कर्जमाफी की सुविधाएँ प्रदान करना |
बजट |
100 करोड़ रूपए |
आधिकारिक वेबसाइट |
lwa.rajasthan.gov.in |
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना क्या हैं –
|
वर्तमान में कई राज्य सरकारों के द्वारा किसान कर्ज माफी योजना चलाई जा रही है जिनका उद्देश्य राज्य में रहने वाले छोटे व सीमांत किसानों का एक हद तक कर माफ करना है ताकि उनके ऊपर का प्रेषण थोड़ा कम हो सके। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्य में से एक है तो ऐसे में राजस्थान इस प्रकार की योजना में कैसे पीछे रह सकता है। राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा भी राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना शुरू की गई हैं इसका लाभ लाखों किसानों को मिल रहा है। राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले छोटे व सीमांत किसानों का 2 लाख तक का कृषि ऋण माफ किया जा रहा है।
यानी कि अगर राज्य में रहने वाले किसी छोटे व सीमांत किसान में 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए लिया है तो इस योजना के माध्यम से उसका कर्ज माफ किया जा सकेगा। इस योजना का लाभ केवल किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य जमीन हैं। सरकार के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस योजना के लिए करीब 18 हजार करोड़ योजना का बजट सेट किया गया हैं। राज्य सरकार का मानना है कि किसानों के ऊपर चढ़ा कर्ज उत्पादन पर असर डालता है और अगर यह कर्ज माफ कर दिया जाए तो इससे किसानों के साथ बैंकों को भी लाभ होगा और राज्य में खुशहाली व उत्पादन बढ़ सकेगा।
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता –
|
राज्य में रहने वाले कोई भी छोटा व सीमांत किसान जिसने कृषि ऋण लिया हुआ है उसे राज्य किसान कर्ज माफी योजना का लाभ मिलेगा और इस योजना के अंतर्गत उसका कृषि कर्ज माफ किया जायेगा। राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार हैं:
1. योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थाई किसानों को ही दिया जाएगा।
2. इस योजना के अंतर्गत केवल किसानों को 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
3. योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या 2 हेक्टेयर से कम जमीन थी।
4. योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज और चीजें होना जरूरी हैं।
राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना –
|
कर्ज माफी किसान योजना राजस्थान के माध्यम से किसानों को सरकार के द्वारा अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है। योजना में शामिल सभी किसानों की जानकारी को नीचे दर्शाया गया है।
लघु कृषक– में ऐसे किसानों को शामिल किया गया है जिनके द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण को सहकारी बैंकों द्वारा प्राप्त किया गया है एवं जिनके पास 2 हेक्टयेर की भूमि है ,ऐसे किसान वर्ग की मदद करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 2 लाख रूपए तक का अल्पकालीन ऋण कर्ज माफ़ करने का संकल्प लिया गया है।
राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट –
|
Rajasthan Kisan Karj Mafi List में अब अपना नाम देखना काफी सरल हो गया है पहले लोगों को अपना नाम देखने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था इसमें उनका काफी समय भी खराब होता था और कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता था पर दोस्तों अब आप घर बैठे ही इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य के जिन किसानों ने कर्ज माफी योजना में आवेदन करवाया था केवल उन्हीं किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। अगर आपने अभी तक इस योजना मैं आवेदन नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
हमारे देश के छोटे व सीमांत किसानों के लिए कर्ज माफी योजना आरंभ की गई थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि किसानों के द्वारा लिया गया ₹200000 तक का लोन माफ किया जाएगा। और वही किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर के कृषि योग्य भूमि होगी।
राजस्थान कर्ज माफी के तहत अल्पकालीन ऋण कौन-सा होता है –
|
अल्पकालीन ऋण (Short Term Loan) वह होता है, जो किसानों को बुवाई के लिए दिया जाता है। यह ऋण व्यवसायिक बैंक द्वारा एक वर्ष के लिए दिया जाता है। जिसकी सीमा बढ़ाई भी जा सकती है। इस लोन पर बैंक द्वारा किसान से 4% ब्याज की राशि ली जाती है। इसके साथ ही इस ऋण पर 3% ब्याज का अनुदान भारत सरकार वहन करती है।
सहकारी या कोआपरेटिव बैंक अल्पकालीन फसली ऋण 6 माह के लिए देता है, जो की बिना किसी ब्याज के मिलता है। इस बैंको का 7% ब्याज पुनर्भरण सरकार करती है, जिसमे 3% केंद्र सरकार और 4% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
किसान कर्ज माफी योजना 2021 दस्तावेज –
|
➡️ आधार कार्ड
➡️ निवास प्रमाण पत्र
➡️ पहचान पत्र
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ मोबाइल नंबर
राजस्थान कर्ज माफी योजना के लाभ –
|
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि कर्ज माफी के तहत किसानों को अच्छी खेती करने के लिए बेहतर उपकरण खरीदने में भी सहायता प्रदान की जाए
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों का 200000 का कर्ज माफ किया जाएगा।
और इस योजना मैं आवेदन करने वाले किसानों को राज्य सरकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसान आत्मनिर्भर व सशक्त बने।
राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना 2021 के उद्देश्य –
|
Rajsthan kisan karz mafi yojana-का मुख्य उद्देश्य है राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को कर्ज से राहत प्रदान करना एवं उन्हें बिना किसी समस्या के कर्ज माफ़ी लिस्ट से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन रूप में उपलब्ध करवाना। ऑनलाइन माध्यम से लिस्ट जारी होने से आवेदक किसान को किसी भी सरकारी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे ही कर्ज माफ़ी लिस्ट को अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से इंटरनेट की सहायता से देख सकते है। योजना के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों के 30 नवंबर 2018 से आपातकालीन फसली ऋण की बकाया राशि को ग्रामीण बैंक ,राष्ट्रीकृत बैंक,वाणिज्यिक बैंको से माफ़ कर दिया गया है।
राजस्थान कर्ज माफी सूची– योजना के माध्यम से राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों से एवं प्राथमिक सहकारी बैंकों से दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्दिष्ट रूप से लघु एवं सीमांत किसानों की बकाया राशि को 30 सितंबर 2017 से अवधिपार या अन अवधिपार बकाया अल्पकालीन फसली ऋण को शामिल किया गया है। अल्पकालीन फसली ऋण से यह तात्पर्य है की किसानों के द्वारा फसलोत्पादन के लिए जाने वाले ऋण से है जिसका भुगतान किसानों के द्वारा 12 महीनो की अवधि में किया जाना अनिवार्य है किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Rajasthan Karj Mafi Yojana शुरू किया गया।
किसान कर्ज माफी योजना महत्वपूर्ण जानकारी –
|
कर्ज माफी के लिए किसानों की दो श्रेणी बनाई गई
दो लाख रूपए की कर्ज माफी के लिए सरकार ने किसानों की दो श्रेणी बनाई है। पहली श्रेणी में 2 हैक्टेयर तक की कृषि भूमि के मालिक लघु एवं सीमांत किसानों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी में वे किसान शामिल होंगे जिनकी पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी कर दी थी,शेष डेढ़ लाख लाख रूपए वर्तमान सरकार माफ कर देगी। इस प्रकार प्रत्येक किसान का कुल दो लाख रूपए का कर्ज माफ हो जाएगा। दूसरी श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया गया है जो लघु एवं सीमांत की श्रेणी में तो नहीं आते,लेकिन पिछली सरकार के कार्यकाल में अनुपातिक आधार पर कर्ज माफी की गई थी। अब शेष राशि को नई कर्ज माफी में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं बताया जा रहा है कि तक का कर्जा जो है वह किसानों का माफ हुआ है| किसानों का कर्जा माफ होने के कारण किसान बहुत बड़ी राहत की सांस ले सकेंगे किसानों के ऊपर कर्जा का बोझ नहीं रहेगा तथा भवन खेतीबाड़ी भी अच्छे से कर सकेंगे|
किसान कर्ज माफी के लिए जारी किया जाएगा पोर्टल –
|
SLBC के द्वारा एक पोर्टल तैयार किया जाएगा इस पोर्टल के अंतर्गत सभी बैंक का डाटा रखा जाएगा । इस पोर्टल पर किसान के कर्ज का पूरा ब्यौरा और कर्ज की श्रेणी इत्यादि की जानकारी मौजूद होगी । राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यानी SLBC द्वारा इस पोर्टल पर ₹50000 तक का कर्ज लेने वाले किसानों के लिए एक अलग फोल्डर बनाया जाएगा । इसी प्रकार ₹50000 से ₹100000 तक का लोन लेने वाले के लिए दूसरा फोल्डर और ₹100000 से डेढ़ लाख रुपए तक का लोन लेने वाले के लिए अगला फोल्डर बनाया जाएगा । यानी इसी प्रकार से एसएलबीसी के पोर्टल पर अलग-अलग श्रेणी और कर्ज की रकम के हिसाब से अलग-अलग किसानों की सूची तैयार की जाएगी । अब इस सूची में से जिन किसान का बकाया ₹50000 तक है या जिन किसान ने ₹50000 तक का लोन लिया था उनका ऋण माफ कर दिया जाएगा । लेकिन किसान कर्ज माफी के लिए किसानों की कुछ पात्रता होती है जो पूरा होने पर ही सरकार के द्वारा ऋण माफ किया जाएगा ।
राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021 नई अपडेट –
|
राज्य के सभी किसानो कि आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार हर बार किसानो का कर्ज माफ़ करती है अभी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में किसानो का कर्ज माफ़ किया है जिसमे राज्य के 22.50 लाख किसानो के 7726.90 करोड़ रूपये का कर्ज माफ़ किया है यह जो किसानो का ऋण माफ़ किया गया है साल 2019 के तहत योजना का किया गया है सरकार ने केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं भूमि विकास बैंक सहकारी बैंकों के मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन कृषि ऋण सीमान्त एवं लघु श्रेणी के किसानो के ऋण माफ़ किये है
राजस्थान कि सरकार ने 30 नवम्बर 2018 की स्थिति में अवधि पार हुए खातो के 2 लाख रूपये के बकाया ऋण को माफ़ किया है योजना के तहत अब तक 29,262 किसानो के 336.49 करोड़ रूपये माफ़ किये है देश में कोरोना महामारी चल रही है और इस बिच राज्य की सरकार की ने किसानो के हित में काम किया है सरकार के द्वारा राज्य में सहकारिता विभाग की योजनाओ को पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है राज्य में 12.72 लाख किसानो को राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना से जोड़ा गया है साथ ही राज्य सरकार ने 29 जिलों के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सभी शाखाओं को कम्प्यूटरीकृत कर कोर बैंकिंग सोल्यूशन से जोड़ने का निर्णय भी लिया है
राजस्थान किसान कर्ज माफी ऑनलाइन सूची –
|
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Home, Information, Feedback, Search, Login
3. इन ऑप्शंस में से आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
5. यहां आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी
6. जैसे के योजना का वर्ष, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, पैक्स का नाम आदि।
7. सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
8. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की पूरी सूची खुलकर आ जाएगी
9. आप इसमें अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट फीडबैक कैसे दर्ज करें –
|
1. सबसे पहले आपको इस याचना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
3. इस होम पेज पर आपको फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
5. इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
6. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे के विषय, संस्था, नाम, ई-मेल, संपर्क नंबर, संदेश
7. कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें
8. इस तरह से आपका फीडबैक सबमिट हो जाएगा।
राजस्थान किसान कर्ज माफ –
|
1. छोटे और सीमांत किसान समाज के सबसे कमजोर वर्ग हैं। इसलिए राज्य सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना / अतिदेय फसल रिन माफी योजना राजस्थान को शुरू करने का निर्णय लिया है।
2. इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों की संपूर्ण अतिदेय ऋण राशि को छूट दी जाएगी।
3. इसके अलावा सरकार प्रतेक किसान का दो लाख रुपये तक लिया गया ऋण माफ़ करेगी।
4. राजस्थान राज्य सरकार ने किसान रिन माफी योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
5. 2021 में सरकार सब्सिडी के रूप में 384 करोड़ रुपये प्रदान करेगी|
6. इसके अलावा सरकार 160 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति ब्याज के रूप में प्रदान करे
राजस्थान कर्ज माफी जिलेवार सूची –
|
➡️ अजमेर
➡️ अलवर
➡️ बांसवाड़ा
➡️ बारां
➡️ बाड़मेर
➡️ भरतपुर
➡️ भीलवाड़ा
➡️ बीकानेर
➡️ बूंदी
➡️ चुरू
➡️ चित्तौड़गढ़
➡️ दौसा
➡️ धौलपुर
➡️ डूंगरपुर
➡️ श्री गंगानगर
➡️ हनुमानगढ़
➡️ जयपुर
➡️ जैसलमेर
➡️ जालोर
➡️ झालावाड़
➡️ झुंझुनूं
➡️ जोधपुर
➡️ करौली
➡️ कोटा
➡️ नागौर
➡️ पाली
➡️ प्रतापगढ़
➡️ राजसमंद
➡️ सवाई माधोपुर
➡️ सीकर
➡️ सिरोही
➡️ टोंक
➡️ उदयपुर
किसान ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र –
|
1. राजस्थान में पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े 29 लाख से अधिक सीमान्त, लघु एवं अन्य किसानों को रु 2 lakh तक का फसली ऋण माफ़़ी का कार्य चलेगा।
2. इससे किसानों को लगभग 8000 करोड़ की ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा।
3. किसानों से पिछले साढ़े चार साल में 10 हज़ार 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 31 लाख 65 हज़ार मैट्रिक टन कृषि उपज खरीद कर कीर्तिमान बनाया।
4. नये ऋण लेने वाले किसानों को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपये का बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा।
5. पात्र किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित ऋण माफ़ी शिविर में आएं और अपना ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र वहीं पाएं।
6. किसान मूल ऋण माफी के बाद शेष बकाया जमा कराएं और आवेदन कर पहले जितना स्वीकृत ऋण पाएं।
7. शिविर से जुड़ी जानकारी के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति या ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा से सम्पर्क करें।
कर्ज माफ़ के लिए आवेदन की स्थिति कैसे देखें –
|
1. अगर आपने राजस्थान किसान कर्ज माफी 2021 के लिए आवेदन किया है
2. और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है
3. तो आपको इसके लिए सबसे पहले सहकारिता विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा
4. वेबसाइट के होम पेज पर Information का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक है
क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा
5. इस पेज पर आपको LOAN WAIVER APPLICATION STATUS का आप्शन दिखाई देगा
6. इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा
7. यह पेज आपके सामने इस तरह से दिखेगा
8. किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021, Kisan Karj Mafi, राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021, राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना में नाम केसे चेक करे, किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान, किसान कर्ज माफी 2021, किसान कर्ज माफी जिलेवार सूचि देखे, Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana List
9. इस पेज पर आपको आधार नंबर के 12 अंक को और केप्चा कोड डालकर के सबमिट पर क्लिक करना है
10. उसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी
राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना सूची 2021 ऐसे देखे –
|
राज्य के जिन पात्र लघु एवं सीमांत किसानों के द्वारा योजना में ऑनलाइन आवेदन किया गया है वह नीचे बताई गयी सरल प्रक्रिया के माध्यम से सरलता से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।
1. राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना सूची देखने के लिए आवेदक किसान को सहकारिता विभाग राजस्थान की lwa.rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
2. वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
3. next page में आवेदक को योजना वर्ष ,बैंक का नाम ,ब्रांच का नाम ,पैक्स का नाम सेलेक्ट करना है और submit बटन में क्लिक करना है।
4. सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक की स्क्रीन में कर्ज माफ़ी लिस्ट से संबंधी सभी विवरण प्राप्त होगा।कर्ज-माफी-किसान-योजना-सूची-राजस्थान
5. लिस्ट खुल जाने के बाद आवेदक समस्त विवरणों की जांच कर सकता है।
6. इस तरह से राजस्थान कर्ज माफी किसान योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हो जाएगी।
राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना हेल्पलाइन नंबर –
|
1. Email ID – [email protected]
2. 011-24300606
इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।
|