राजस्थान कुंड निर्माण योजना 2022 : राजस्थान टाका योजना, टांका निर्माण योजना 2020, डिग्गी पर अनुदान (सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र PDF), मेड बंधान योजना 2020 Rajasthan, टांका निर्माण योजना राजस्थान फॉर्म PDF, टांका निर्माण योजना 2021, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना राजस्थान, ग्राम पंचायत की योजनाएं 2021,
राजस्थान कुंड निर्माण योजना 2022
योजना का नाम | राजस्थान कुंड निर्माण योजना आवेदन फॉर्म |
राज्य | राजस्थान |
उदेश्य | किसानो को अपने खेत में कुंड बनाने के लिए आर्थिक सहायता राशी प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ कुंड निर्माण पर | 1 लाख 40 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता |
समन्धित विभाग | राजस्थान सरकार |
अपडेट | 2021-22 |
ऑफिसियल वेबसाइट | ———————————- |
कृषि कुण्ड निर्माण योजना क्या है – |
कृषि कुंड निर्माण योजना ग्रामपंचायत स्तर की योजना है जिसमे कृषि भूमि में कुंड बनाने हेतु सहायता राशि 1 लाख से 1.40 लाख तक दी जाती है इस योजना में मनरेगा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति BPL परिवारों की कृषि भूमि में कुण्ड niraman हेतु सहायता दी जाती है ये Yojana कृषि कुण्ड निर्माण योजना में जॉबकार्ड धारी व bpl परिवार जॉबकार्ड धारी को ग्राम पंचायत से चयनित सदस्य की कृषि भूमि पर कुण्ड किया जाता है इस Yojana का पूरा भार ग्रामपंचायत उठाती है तथा प्रार्थी इस yojana में नियोजित हो सकता है ये योजना आगामी वर्ष कार्य हेतु ग्रामपंचायत बनाती है
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना – |
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना के जरिये राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पिने के पानी कि समस्या से निजात मिलेगी इस योजना को राजस्थान सरकार कि और से शुरु किया गया है तथा इसे राज्य में हर ग्राम पंचायत कि और से संचालित किया जा रहा है इस योजना का पूरा बजट ग्राम पंचायत कि और से तैयार किया जाता है जिसका अप्रूवल तहसील के प्रधान से लेना होता है प्रधान हि ग्राम पंचायत को कुण्ड निर्माण के लिए बजट पास करके देता है इस योजान का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके लिए जा सकता है तथा ऑफलाइन आवेदन करके भी इसका लाभ लिया जा सकता है राजस्थान राज्य में आज भी बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है
जहां पिने के पानी कोई कोई व्यवस्था नही होने के कारण लोगों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है और जो कृषि कार्य करते है उनके खेतों में भी पानी कि सही व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आपको बता दे कि राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग,BPL वर्ग या फिर जिनके पास जोड़ कार्ड है उनको इस योजना में शामिल किया जाता है उन्हें खेतों में खुद निर्माण के लिए सहायता राशि के रूप में कुछ धन राशि दी जाती है जिसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने खेतों में कुण्ड निर्माण करवा सकते है इस योजान में आने वाला खर्चा ग्राम पंचायत कि ओरसे वहन किया जाता है जिसका कार्यभार गाव के सरपंच या फिर ग्राम सेवक पर होता है
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना में मिलने वाली सहायता राशि – |
Grmeen Kshatra Kund Nirman Yojana के जरिये राज्य में गरीब वर्ग के के कह्तों में कुण्ड बनाने के उदेश्य से शुरु कीगई इस योजना के जरिये कुण्ड निर्माण के लिए 1 लाख रूपये से लेकर 1.40 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है ये राशि लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर कि जाती है ताकि किसी बिचोलिये का कोई खतरा न रहे
राजस्थान कुंड निर्माण योजना कि पात्रता – |
1. Rajasthan Kund Nirmaan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाला किसान राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
2. योजना के लिए राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाती, जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग या फिर BPL श्रेणी में आने वाले किसान ही आवेदन कर सकते है |
3. कुंड निर्माण योजना राजस्थान का आवेदन करने वाले आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है साथ में आवेदक के बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है क्योकि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशी को आवेदक के बैंक खाते में भेजा जाता है |
4. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के नाम पर जमीन होनी चाहिए. तभी कुंड के लिए आवेदन करके लाभ ले सकते है |
5. इस सभी पात्रता से आवेदन राजस्थान ग्रामीण क्षेत्र कुंड निर्माण योजना का आवेदन करके लाभ ले सकते है |
राजस्थान कुंड निर्माण योजना पंजीयन फॉर्म – |
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश कि सभी ग्राम पंचायत में कुंड बनाने के लिए कुंड निर्माण योजना को लागु किया है जिसमे सभी पंचायत में निश्चित कुंड बनाने के लिए बजट जारी किया गया है ये सहायता राशि राज्य में अनुसूचित जाती, जनजाति, अल्पसंख्यक या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दी जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान राज्य में ऐसे बहुत से जिले है जहां लोग खेती करते है
और खेती के समय उन्हें पिने के पानी के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को कम करने के लिए कुंड निर्माण योजना को शुरू किय गया है जो किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है आपको इस आर्टिकल में Kund Nirmaan Yojana Rajasthan के लिए आवेदन, योजना में सब्सिडी कि राशी, लाभ, उदेश्य, पात्रता और दस्तावेज कि जानकारी को स्टेप वाईज दिया गया है
राजस्थान कुंड निर्माण योजना का उदेश्य – |
जैसा कि आप जानते है जल हि जीवन है इसके बिना मानव जीवन सम्भव नही है मगर राज्स्तःन राज्य में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ आज भी लोग पिने के पानी के लिए इधर उधर भटकते है उन्हें पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जो ख़ास करके कह्तों में किसान लोग काम करते है उन्हें पानी के लिए खेत से वापिस अपने गाँव आना पड़ता है लोगों कि इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है
इस योजना में SC,ST,BPL,OBC या फिर जॉब कार्ड धारक को खेत के कुण्ड निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिसकी मदद से गरीब वर्ग का व्यक्ति अपने खेत में पानी कि समस्या को दूर करने के लिए कुण्ड निर्माण करवा सकता है इस योजना से राज्य में जल सरंक्षण अभियान को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिने कि पानी कि समस्या भी दूर होगी Grmeen Kshatra Kund Nirman Yojana में ग्राम पंचायतों के सरपंच या फिर ग्राम सेवकों को इस योजान का जिम्मा दिया गया है उनके द्वारा हि इस योजना के आवेदन भरे जाते है और लाभार्तियों का चयन किया जाता है
राजस्थान कुंड निर्माण योजना राजस्थान से किये जाने वाले कार्य – |
1. कुआ खुदवाना
2. खुर्रे का निर्माण
3. ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य
4. साफ़ सफाई का कार्य करवाना
5. खेतों के चारों और मेड निर्माण कार्य
6. ग्रामीण क्षेत्र में जोहड़ निर्माण कार्य
7. गावों में शौचालय निर्माण कार्य करवाना
8. मीठे पेयजल कि व्यवस्था करवाना
9. ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन निर्माण करवाना आदि
राजस्थान कुंड निर्माण योजना के फायदे – |
Grmeen Kshatra Kund Nirman Yojana से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है:
1. राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पिने के पानी कि समस्या से झुझना नही पड़ेगा
2. गरीब वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
3. जल सरंक्षण अभियान को मजबूती मिलेगी
4. लोगों कि आर्थिक स्तिथि पर बुरा असर नही पड़ेगा
5. पानी के लिए इधर उधर नही भटकना होगा
6. इस योजना का लाभ ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करके लिया जा सकता है
राजस्थान कुण्ड निर्माण योजना आवेदन फॉर्म – |
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में कुंड का निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से राजस्थान कुण्ड निर्माण योजना को शुरू किया गया है राजस्थान में ऐसे बहुत से ग्रामीण इलाके है जहा पर बारिश बहुत कम होती है जिसके लिए बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए कुंड बनाने पर सरकार द्वारा 1 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रूपये तक कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
राज्य में ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां कम वर्षा होती है जिसके कारण लोगों को पिने के पानी कि काफी ज्यादा समस्या से झुझना पड़ता है ऐसे लोगों को इस योजना के जरिये खेतों में कुण्ड निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिससे किसान को खेतो में पिने के पानी कि समस्या को कम किए जा सके. आपको इस आर्टिकल में हम Rajasthan Kund Nirmaan Yojana से जुडी सभी जानकारी को स्टेप वाइज देगे जिससे आप आसानी से योजना का लाभ ले सकते है
ग्राम पंचायत के द्वारा करवाए जाने वाले कार्य – |
1. गाँवों के कचरे कि सफाई करवाना
2. गाव में शौचालय निर्माण करवाना
3. खुरे का निर्माण करवाना
4. कच्ची सडकों का निर्माण
5. ग्राम पंचायत में सरकारी भवन निर्माण
6. गाँवों में पिने के पानी कि उचित व्यवस्था करवाना
7. खेतों में मेड का कार्य करवाना
8. खेतों कि और जाने वालो रास्तों को सही करवाना
राजस्थान कुंड निर्माण योजना के लिए दस्तावेज – |
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना के पंजीयन के लिए जो दस्तावेज जरूरी है वो इस प्रकार है:
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. पहचान पत्र
4. बैंक पास बुक
5. मोबाइल नंबर
6. जॉब कार्ड
7. BPL राशन कार्ड
8. आय प्रमाण पत्र
9. खेत कि जमाबंदी (खुद कि)
10. पासपोर्ट साइज फोटो
ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना में ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे – |
यदि आप भी राजस्थान सरकार कि और से शुरु कि गई इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करना चाहते है तो आप अपने क्षेत्र के सरपंच या फिर ग्राम सेवक के पास जाए या फिर ग्राम पंचायत कार्यलय में जाकर के वहां से पंजीयन फॉर्म लेना है जिस सही सही भरकर साथ में बताये गये दस्तावेजों को लगाना है इसके बाद उस फॉर्म को वहीं जमा करवा देना है जिसके कुछ हि दिनों बाद इस ग्रामीण क्षेत्र कुण्ड निर्माण योजना के लाभार्थिओं कि सूचि तैयार कि जायेगी यदि आपका नाम इस सूचि में आता है तो आपको खेत में कुण्ड निर्माण के लिए धनराशी दी जायेगी इस योजना का आप ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी ई-मित्र कि दूकान पर जाकर भी कर सकते है साथ में आपको बताये गये दस्तावेजों को ले जाना है
राजस्थान कुंड निर्माण योजना के लिए आवेदन कैसे करे – |
आवेदक को राजस्थान कुंड निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय या ग्राम सेवक के कार्यालय में जाना है जिसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म लेना है आपको इस आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ अटेच करना है और भरे हुए आवेदन फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जमा करा देना है जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म कि जाँच कि जाएगी जिसमे अगर आप योजना के लिए पात्र है तो आपके बैंक खाते में योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशी को भेज दिया जायेगा और आप इस प्रकार से राजस्थान कुंड निर्माण योजना के लिए आसानी से आवेदन करके लाभ ले सकते है
प्यारे दोस्तो आज के इस नये लेख में हमने आपको सरकार द्वारा शुरू कर दी गई राजस्थान कुंड निर्माण योजना 2021 से जुड़ी जानकारीया प्रदान की है। यदि आपको लेख में प्रदान की गई जानकारीया पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। राजस्थान कुंड निर्माण योजना 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप सबंधित विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये। और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने राजस्थान कुंड निर्माण योजना 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री फ्री स्मार्टफोन योजना 2022
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |