Sarkari yojana

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2021

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2021 : नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसी छात्रवृत्ति योजना के बारे में बात करेंगे राजस्थान राज्य के सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना की शुरूआत की है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित, अनुसूचित जनजाति से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अनुसार पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित सभी विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2021

योजना राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना
सरकार राजस्थान सरकार
लाभार्थी छात्र
श्रेणी Scholarship
चेक ऑनलाइन राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म 2021
आधिकारिक पोर्टल sje.rajasthan.gov.in
Apply online Rajasthan Uttara matric scholarship apply online
List Uttar matric scholarship application status 2021
Helpline Number 1800-180-6127
Help Desk Email [email protected]

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना क्या है –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ वे विद्यार्थी ले सकते है जो किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में 11वीं अथवा बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वह विद्यार्थी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करके इस छात्रवृति की राशि ले सकते है। इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य उन बच्चो को आगे की शिक्षा दिलाना है जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं पढ़ पाते। इस छात्रवृति की सहायता से वे आसानी से अपनी पढाई कर सकते है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्‍य –

प्‍यारे विधार्थियों सरकार का एक ही लक्ष्‍य होता हैं कि सरकार सभी पढ़ाई करवाना चाहती हैं। कुछ लोग बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं चाहे वो किसी भी कारण से छोड़े। पूरे देश में सभी लोग चाहे वो लड़की हो या फिर लड़का सभी को पढ़ना चाहिए। इसलिए सरकार सभी राज्‍यों में अपने-अपने हिसाब से छात्रवृत्ति की योजना चला रही हैं। जिससे आज के युवा पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके और अपने देश व राज्‍य का नाम रोशन कर सके। सभी विद्यार्थी पढ़ लिख कर एक शिक्षित देश का निर्माण कर सकें इस प्रकार की भावनाओं को लेकर सरकार ने अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है इस योजना से बच्चे अपनी पढ़ाई को आसानी से कर सकें

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में आवेदक की क्या पात्रता –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए निम्न पात्रता होना अनिवार्य है अगर आपके पास यह पात्रता नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते जाने कौन-कौन सी पात्रताए है
1. विधार्थी राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।
2. आप राजस्‍थान सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/कॉलेज में पढ़ने चाहिए।
3. कॉलेज/विश्‍वविद्यालय चाहे प्राइवेट हो या फिर सरकारी बस मान्‍यता प्राप्‍त होना चाहिए।
कैटेगरी की बात करे तो SC/ST/SBC का होना चाहिए।
4. एससी, एसटी, एसबीसी कैटेगरी वाले लोगों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
5. इसके अलावा ओबीसी OBC कैटेगरी वाले छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
6. OBC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के परिवार के पास पास बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card) या फिर अन्‍त्‍योदय राशन कार्ड होना चाहिए।
7. आपका नाम जन आधार कार्ड में होना चाहिए।
जो भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति Scholarship के लिए आवेदन करना चाहता वो कॉलेज में नियमित (Regular) होना चाहिए। जो लोग प्राईवेट पढ़ रहे हैं वो इसके लिए अप्‍लाई नहीं कर सकता हैं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2021 के लाभ –

1. राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्रमुख लाभ दिए जाएंगे
2. इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
3. इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पंजीकृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी।
4. विद्यार्थियों को प्राप्त छात्रवृत्ति का इस्तेमाल विद्यार्थी अपनी शिक्षा में करसकते हैं तथा बिना 5. किसी आर्थिक परेशानी के मनचाहे कोर्स कर सकते हैं ।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2021 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्रमुख दिशा निर्देश के अनुसार इस योजना का आवेदन कर सकते हैं:
1. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
3. विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आमदनी दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4. इस योजना के तहत वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन विद्यार्थियों नेकक्षा में 50% या 5. उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
5. आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
6. उम्मीदवार का अपना बैंक खाता होना भी अनिवार्य है।
7. प्रत्येक उम्मीदवार को अपने परिवार की आमदनी से जुड़े दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक है।
8. जातीय प्रमाण पत्र भी जमा करवाना अति आवश्यक है, तभी उम्मीदवार इस योजना के तहत लाभ उठा सकता है।
9. लाभ देने के लिए वर्ग तथा आमदनी सुनिश्चित किए गए हैं। इसी के तहत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे ज्यादा वार्षिक आमदनी होने पर आवेदक आवेदन नहीं कर पाएंगे। वर्ग तथा वार्षिक आमदनी निम्नलिखित प्रकार है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2021 आवश्यक दस्तावेज –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्‍तावेजों की भी जरूरत होती हैं। जो कि निम्‍न प्रकार हैं:
1. विद्यार्थी के पास स्‍वयं का आधार कार्ड होना चाहिए।
2. जाति प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण एक पेज वाला ही होना चाहिए) चार पेज वाला अब नहीं चलता हैं।
5. आय प्रमाण पत्र पर नोटेरी भी करवानी हैं। (आय प्रमाण पत्र का फार्म हमने नीचे दिया हुआ हैं उसे डाउनलोड कर ले)
6. स्‍टाम्‍प पेपर (इसलिए क्‍योंकि इसमें लिखा हुआ होगा कि आप कहीं ओर तो पढ़ाई नहीं कर रहे हो)
7. अगर कोई विधवा माता की संतान है तो पिता का मृत्‍यु प्रमाण पत्र।
8. पिछले साल की मार्कशीट। (Last Year Class Marksheet)
9. 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट।
10. फीस की रसीद
11. बैंक की पासबुक
12. जन आधार कार्ड
13. एसएसओ आईडी (SSO ID) भी होनी चाहिए। (अगर नहीं है तो बन जायेगी)

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2021 पंजीकरण प्रक्रिया –

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके उपरांत “Apply Online / E-Services” के कॉलम में “New Scholarship Portal” के विकल्प को क्लिक करना होगा।
3. इसके पश्चात Log in अथवा Sign in का विकल्प दिखाई देगा।
4. यदि विद्यार्थी इस पोर्टल पर पहले से ही अकाउंट बना चुका है तो वे लोग लॉगिन कर सकता है परंतु यदि विद्यार्थी पहली बार पोर्टल पर आया है तो उस विद्यार्थी को साइन इन करना होगा।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना Status Check कैसे करे –

मुख्‍यमंत्री राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के बाद आप स्‍वयं ही अपना स्‍टेटस भी चैक कर सकते हों। स्‍टेटस चैक करने से आपको पता लगता रहेगा कि आपका फार्म कहीं रिजेक्‍ट तो नहीं हुआ हैं या फिर आपकी Scholarship आई हैं या नहीं। स्‍टेटस चैक करने का सबसे आसान तरीका हैं आप अपने SSO में लॉगिन हो जाये और Scholarship SJE वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें बस अब आपके सामने ऑप्‍शन आ जायेगा जिससे आप समझ जाओगें।

स्‍टेटस चैक करने का दूसरा तरीका भी हैं जिसके लिए आपको समाज कल्‍याण विभाग की साइट पर जाना होगा। जो कि हमने सबसे उपर आपको पहले ही बता दिया हैं उस उसी ऑप्‍शन के नीचे आपको Scholarship Status का ऑप्‍शन मिल जायेगा। आप चाहे तो यहां से भी चैक कर सकते हों। वैसे आसान तरीका तो एसएसओ आईडी से ही हैं।

राजस्थान पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति –

माध्यमिक शिक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा विभाग दोनो ही इन छात्रवृत्ति को वितरण किया जाता है। इनके नाम निम्नानुसार है-
1. अनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 6 से 8 हेतु।
2. अनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 9 से 10 हेतु।
3. अनुसूचित जनजाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 6 से 8 हेतु।
4. अनुसूचित जनजाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 9 से 10 हेतु।
5. अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 6 से 10 हेतु।
6. अति पिछड़ा वर्ग पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 6 से 10 हेतु।
7. अस्वच्छकार पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 1 से 10 तक।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को ऑनलाइन अप्‍लाई कैसे करें –

1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके उपरांत “Apply Online / E-Services” के कॉलम में “New Scholarship Portal” के विकल्प को क्लिक करना होगा।
3. इसके पश्चात Log in अथवा Sign in का विकल्प दिखाई देगा।
4. यदि विद्यार्थी इस पोर्टल पर पहले से ही अकाउंट बना चुका है तो वे लोग लॉगिन कर सकता है परंतु यदि विद्यार्थी पहली बार पोर्टल पर आया है तो उस विद्यार्थी को साइन इन करना होगा।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की ऑफलाइन प्रक्रिया –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें निम्न बिंदु के अनुसार जाने:
1. यदि विद्यार्थी पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसे निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।
2. विद्यार्थी को अपने कॉलेज से संबंधित विभाग से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म लेना होगा।
3. इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भर के विद्यार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर आवेदन जमा करवाना होगा।
4. जिले के जिला अधिकारी न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
5. इस प्रकार ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के उम्मीदवारों की सूची –

1. ऑफलाइन / ऑनलाइन दोनों तरीके से जब विद्यार्थी एप्लीकेशन जमा करवा देंगे।
2. उसके पश्चात विभाग से संबंधित अधिकारी एक सूची तैयार करेंगे।
3. इसी सूची के तहत विद्यार्थियों के नाम दर्ज किए जाएंगे और उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा।
4. जिन विद्यार्थियों के नाम इस सूची में नहीं होंगे, उन विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं पहुंचाया जाएगा।
5. सूची को चेक करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
6. इस अकाउंट में ही विद्यार्थी को वह सूची दिखाई देगी, इस सूची में विद्यार्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने योग्य है या नहीं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना Helpline Number –

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं

प्यारे दोस्तो आज के इस नये लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जा रही राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2021 से जुड़ी जानकारीया प्रदान की है। यदि आपको लेख में प्रदान की गई जानकारीया पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप सबंधित विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये। और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।

Leave a Comment