सरकार की ये है बेस्ट स्कीम, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये:- नमस्कार मित्रों आज आपन बात करेगें अटल पेंशन योजना के बारे में वैसे हम आपको बता दे की अब आपको फ्रिक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक स्कीम है जिसमें हर महीने थोड़ी थोड़ी सेविंग करके आप अपने बुढ़ापे को सुखद बना सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है इस आर्टिकल में.
कैसे मिलेगा 5 हजार रु महीना
अगर अटल पेंशन स्कीम से 5 हजार रु महीना मिलेगा जाने :
+ अगर अटल पेंशन स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं
+ 5 हजार रुपये मंथली या 60 हजार रुपये सालाना पेंशन के लिए अकाउंट खुलवाते हैं
+ आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा
+ साल भर के लिहाज से 2520 रुपये होगा
+ आपको 210 रुपये मंथली निवेश 60 की उम्र तक करना होगा
+ 60 की उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे
+ जो सालाना 60 हजार रुपये
अटल पेंशन योजना क्या है
अटल पेंशन योजना क्या है इस के बारे में पूरी जानकारी :
+ इस योजना की मदद से मासिक पेंशन ऑप्शन दिये गये हैं
+ इसमें आपको 60 साल की उम्र में 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रुँपये तक मंथली पेंशन मिल सकती है
+ साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय आपने जिस राशि को मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर चुनना जरुरी होता है
+ पहली किस्त रजिस्ट्रेशन के समय कस्टमर के सेविंग अकाउंट से काटना शुरु कर दिया जाता है।
+ ऑटो डेबिट सुविधा को आप अप्रैल महीने में चेंज किया जा सकता है
+ अटल पेंशन योजना न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिलना शुरु हो जाती है
अटल पेंशन योजना के अन्य लाभ
अटल पेंशन योजना से निम्न लाभ मिलेगे :
+ योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है
+ आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा
+ एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा
+ कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है
+ शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी
+ यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी
+ अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी
+ अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी
अटल पेंशन योजना में कम उम्र में जुड़ने के फायदे
अटल पेंशन योजना में कम उम्र में जुड़ने से आनेको फायदे होते है जो निम्नलिखित है :
+ अगर आप तिमाही प्लान में 18 की उम्र में जुड़ते हैं
+ इसमें आपका कुल निवेश सिर्फ 1.05 लाख रुपये ही होगा
+ अगर 35 की उम्र में जुड़ते हैं
+ तो तिमाही प्लान के लिए हर 3 महीने में 2688 रुपये जमा करने होंगे
+ आपको 25 साल निवेश करना होगा
+ जिस लिहाज से आपका कुल निवेश 2.68 लाख रुपये हो जाएगा
+ एक जैसे पेंशन प्लान के लिए आपको करीब 1.63 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे
+ जबकि पूरी जिंदगी आपके खाते में 5 हजार रुपये मंथली आते रहेंगे
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने सरकार की ये है बेस्ट स्कीम, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये इसके बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े :- Nokia 2760 Flip स्मार्टफोन को ख़रीदे सिर्फ 1500 रुपए में, जाने इसके बारे में
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ (धन्यवाद)
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |