Health Tips

इस खास पानी से पाएं जवां और खिली हुई त्‍वचा

इस खास पानी से पाएं जवां और खिली हुई त्‍वचा:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेगे इस खास पानी से पाएं जवां और खिली हुई त्‍वचा के बारे में:- जब हम सुगंधित फूलों की बात करते हैं, तो गुलाब के फूल के बाद जहन में मोगरा के फूल का ही विचार आता है। मोगरा एक बहुत ही खुशबूदार फूल है। यह घर की बगिया को जहां अपनी खुशबू से महकाता है और घर को सजाता-संवारता है, वहीं यह फूल त्‍वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर यदि आपको जवां और खिली हुई त्‍वचा चाहिए, तो मोगरे के फूल के पानी का आप इस्‍तेमाल आप कर सकती हैं। मोगरे के पानी का त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करने का तरीका और उसके फायदे हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से पूछे हैं। वह कहती हैं, ‘मोगरे के फूल के पानी में त्‍वचा की ड्राईनेस को दूर करने और त्‍वचा को सॉफ्ट बनाने की क्षमता होती है। इतना ही नहीं मोगरा के फूल में ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा में कोलेजन को बूस्‍ट करती हैं और स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखती है।

  • आप घर पर ही मोगरे से टोनर या फेशियल मिस्‍ट तैयार कर सकती हैं। पूनम जी इसकी विधि भी बताती हैं।
    सामग्री
  • 1 कटोरी पानी
  • 4-5 मोगरे के फूल
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
    विधि
  • रातभर कटोरी में पानी भरकर और उसमें मोगरा का फूल डालकर रख लें।
  • सुबह इस पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिक्‍स करें
  • फिर इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में डालें और दिन में दो बार चेहरे पर स्‍प्रे करें
  • साथ ही आपको हाथों से चेहरे की हल्‍की मसाज करनी है और इस मिश्रण को अच्‍छे से स्किन में ऑब्‍जर्ब हो जाने देना है

मोगरा के पानी से त्‍वचा को लाभ

  • यह पानी एंटी एजिंग होता है। चेहरे पर इसे लगाने से त्‍वचा में कसाव आता है। इसके साथ ही, मोगरा का पानी त्‍वचा में पड़ने वाले एजिंग मार्क्‍स को भी कम करता है
  • अगर आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं, तो आप उसे भी इस मोगरा के पानी का इस्‍तेमाल करके हल्‍का कर सकती हैं।
  • अगर आपकी स्किन बहुत अधिक डल हो रही है, तो मोगरा का पानी इस्‍तेमाल करके आप त्‍वचा में ग्‍लो ला सकती हैं
  • यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो इस खास पानी का इस्‍तेमाल करके आप एक्‍सट्रा ऑयल को कंट्रोल कर सकती हैं
  • अगर आपके चेहरे से अतिरिक्‍त तेल नहीं निकलेगा, तो आपको मुंहासे होने की संभावना भी कम हो जाएगी
    सावधानी
  • अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है
  • तो एक्‍सपर्ट से पहले परामर्श करें और फिर इसका इस्‍तेमाल करें
  • वैसे सभी तरह की त्‍वचा वालों को 24 घंटे पहले ही स्किन पैच टेस्‍ट कर लेना चाहिए
  • अगर आपकी स्किन पर किसी भी तरह का इरिटेशन नहीं हो रहा है
  • तो आप इस फेशियल टोनर या मिस्‍ट का इस्‍तेमाल कर सकती हैं

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में इस खास पानी से पाएं जवां और खिली हुई त्‍वचा के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment